Dog training starts with no
नमस्कार दोस्तों यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जिन्होंने सेंड बर्नार्ड डॉग पालने के उद्देश्य पप्पी ले कर आए हैं दोस्तों डॉग को ज्ञान जैसे जैसे उनका उम्र बढ़ता जाएगा वैसे वैसे उनमें सीखने की प्रवृत्ति बढ़ती जाएगी बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें आप मेहनत से अपने डॉग को सिखाते है लेकिन आपका डाग जल्दी नहीं सीखता है इसके पीछे एक वजह यह भी होता है कि उनका बचपन जी हां दोस्तों इस बात का ध्यान रहे कि उनका बचपन आप उनसे ना छीने मेरे कहने का यह मतलब है कि यदि आप अपने डाग को जितना छूट देंगे उतना ही जल्दी सीखेगा जैसे यदि आपका डाग खेल रहा है तो उसे खेलने दे और यदि आपके साथ खेलना चाहता है तो आप चाहे जैसे भी समय निकाल कर उसके साथ खेलिए तथा जब आप उसका कहना मानेंगे तो डॉग भी आप कहना मानेगा जब वह कोई गलत कार्य कर रहा हो तो उसे उसी समय नो कह कर संबोधन करें तभी आप का डाग आपकी भाषा को सीखेगा तथा आप जो कहना चाहते हैं या करवाना चाहते हैं तभी वह समझेगा तथा समय निकालकर उसके हर एक एक्टिविटी पर नजर रखिए और कभी भी अपने डॉग को मारे ना नहीं तो आपसे डरेगा नहीं और अपने मन का हो जाएगा केवल उसकी गलत आदत पर नहीं बोलकर जोर से डांटना है ऐसी प्रक्रिया आप बार-बार करेंगे तो आपकी हर एक इशारे को समझेगा दोस्तों मै यह बता देना चाहता हु की सबसे पहले डॉग की ट्रेनिंग no या नहीं से शुरू होता है वही से वह सीखना शुरू करता है यह अनुभव अपने डॉग के साथ कर चुका हूं अतः उसके साथ धीरे-धीरे सब चीज की ट्रेनिंग देते रहिए कहां पर बैठना है कहां पर क्या करना है यह सब आदते आप का डाग सीख जाएगा और हां एक बात का ध्यान रखे कि आप का डॉग कोई आदत सीखने में यदि सीख नहीं पा रहा है तो उससे घबराएं नहीं वह धीरे-धीरे सीखेगा जैसा कि मैंने पहले भी बता दिया हूं कि डॉग का जैसे जैसे उम्र बढ़ता जाएगा उसके अंदर सीखने की प्रवृत्ति बढ़ती जाएगी अतः इन सब चीजों से घबराएं नहीं कुछ डॉग बहुत जल्दी सीख जाते हैं और कुछ डॉग कुछ सीखने में महीनों लग जाते हैं इस नाते इन सब चीजों से कभी भी घबराना नहीं चाहिए और आप अपने डॉग को वो सभी अच्छी आदतें एक ना एक दिन सिखा देंगे और एक समय ऐसा आएगा कि आप डॉग के बारे में और डॉग आप को समझने लगेगा और क्या अच्छा है और क्या बुरा इसका ज्ञान हो जायेगा तथा उसके अंदर सिखने की चाह का ज्ञान उम्र के हिसाब से बढ़ता जाएगा और जब आप का डॉग नहीं का मतलब कोई गलत कार्य है यह समझ जायेगा की यह गलत कार्य नहीं करना है जब इसका ज्ञान हो जायेगा जैसा की मैंने बताया कि डॉग की ट्रेनिंग नहीं ,नो से ही सबसे पहले शुरू होती है वही सीखने की प्रवृत्ति बढाती है बल्कि मेरे हिसाब से ये एक दम सत्य है कि जब कोई डॉग नहीं का मतलब समझ जायेगा तो समझ जाईयेगा की मेरा डॉग सब कुछ सिख जायेगा क्यों की उसकी शुरुआत नहीं होती है यह नहीं आप के डॉग को सभी ट्रेनिंग सिखा देगा जो आप सिखाना चाहते हैं और जिस दिन से आपका डाग नहीं का मतलब समझ जाएगा उस दिन आप समझ जाइएगा कि मेरा डॉग सब कुछ सीख जाएगा जो मैं सीखना चाहता हूं दोस्तों यह अनुभव मै अपने डॉग से सीखा हु जिसका चित्र आप नीचे देख सकते है नमस्कार
Post a Comment