How to keep saintbernard dog
सेंड बर्नार्ड का स्वभाव बहुत ही अच्छा होता है यह अपने मालिक के प्रति बड़ी वफादारी के वफादारी निभाते हैंं इन्हें केवल आधा ट्रेनिंग देना पड़ता है बात बुद्धि विवेक से सीख जाते हैं अर्थात मेरे कहने का यह मतलब है कि सेंड बर्नार्ड डॉग को ज्यादा सिखाने की जरूरत नहीं पड़ती है इनके अंदर प्रकृति की बनाई हुई नेचर है जो थोड़ा सा सिखाने पर बड़ी आसानी से सीख जाते हैं जब मेरी मेरा डॉगी केवल 40 दिन का था तभी से पार्टी कहां पर करना है वह सीख गया था उसे मात्र 3 दिन तक बात करना पड़ा और वह समझ गया कि मुझे पार्टी कहां पर करना है इसी के साथ में सेंड बर्नार्ड के बारे में जो भी कुछ बता रहा हूं वह प्रैक्टिकल रूप में कर चुका हूं और एक बात मैं भी करना चाहता हूं कि सेंड बर्नार्ड अपने मालिक के कहे अनुसार चलता है जब आप उसे बैठने के लिए बोलेंगे तो वह बैठ जाएगा और जब सोने के लिए बोलेंगे तो वह सो जाएगा वह अपने मालिक का हर एक बात मानता है जैसे जैसे सेंड बर्नाडकी उम्र जैसे-जैसे बढ़ता हैवैसे वैसे वह बुद्धिमान होता चला जाएगा शुरू में मुझे भी बहुतत परेशानी होती थी वहां जहां तहां पार्टी कर देता था लेकिन वह अभी बच्चा था जिस प्रकार मनुष्य का बच्चा पेंट में ही पार्टी कर देता है और उसे साफ करना पड़ता है मगर जैसे-जैसे बड़ा होता है वैसे वैसे इस बात का ज्ञान हो जाता है कि मुझे पार्टी कहां करना है ठीक उसी प्रकार से सेंड बर्नार्ड भी ठीक से सीख जाता हैै और अपने मालिक के अनुसार चलता है बहुत ही आसान होता है वह बहुत ही जल्दी सीख जाते हैं बस इतना ख्याल रखना होगा कि वह क्या चाहता है हम े उसके हर एक एक्टिविटी पर ध्यान देना होगा ताकि उसे सीखने पर जरा भी दिक्कत ना हो मैं जो भी बोल रहा हूं मैं प्रैक्टिकल आधार पर सही है दूसरे रूप में हम यह कह सकते हैं कि सेंड बर्नार्ड का उम्र जैसे से बढ़ता है वैसे वैसे बुद्धिमान होता जाता है मैं अपने पोस्ट में अपने डॉग को किस तरह सिखाया उसके बारे में पोस्ट करुंगा
Post a Comment