डॉग के शरीर में कट जाने पर कीड़ा पर जाए तो क्या करे
नमस्कार दोस्तों आज बहुत दिन बाद पोस्ट मै लिख रहा हु
मै जो भी पोस्ट लिखता हु वो अपने डॉग में जो दिक्कत परेशानी आता है उसको देखकर प्रैक्टिकली रूप से करके लिखता हु जो मेरे डॉग को कुछ दिन पहले दरवाजे से उसका पीठ कट गया था धीरे धीरे उसमें कीड़े पड़ गए थे मै काफी परेशान हो गया था कि कैसे ठीक करे फिर मै एक डॉक्टर से सलाह लेकर एक स्प्रे मेडिसिन के बारे में जानकारी पाई और वह स्प्रे अपने डॉग के पीठ पर जहां पर कीड़ा पड़ गया था वहा पर सुबह शाम डाला और कुछ दिन बाद मेरे डॉग का घाव भी सुख गया और कीड़ा भी मर गया उस दवा का नाम हैं वंडर केयर जिसका फोटो नीचे दिया गया जिसका उपयोग करने से बड़ा से बड़ा घाव और यदि कीड़े पड़े हो तो ठीक हो जाएगा ध्यान रहे डॉग पालना एक शौक होता है पर एक अच्छे से केयर करके रखना एक मेहनत होती है जो सब लोग नहीं कर पाते है और हा मेरे कहने का मतलब डॉग के प्रति सफाई बहुत होनी चाहिए ताकि किसी भी गंदगी का सामना ना करना पड़े और कीड़े पड़ने की नौबत ना आए
यही वह स्प्रे है जो आप के डॉग को सही कर सकता है मेरे डॉग का वह हिस्सा का भी फोटो नीचे दिया गया है जिसको आप लोग देख सकते है
Post a Comment