डॉग की सफाई के लिए क्या करे
नमस्कार दोस्तो आज मैं अपने इस पोस्ट में डॉग की सफाई साफ सुथरा कैसे रखे उनके बारे में बताने जा रहा हु दोस्तो सबसे पहले जहा पर आप डॉग को रोज रखते है वहा पर यदि फर्श है तो एक खुसबू वाला फिनायल से अच्छे से साफ कर दे और जब आप अपने डॉग को जिस बर्तन में खाना देते है उसे खाना देने के बाद जब अब का डॉग खाना खा ले तो आप उस बर्तन को तत्काल हटा दे तथा डॉग के आस पास अथवा फर्श पर पानी या खाने का कुछ दाना गिरा हो तो उसे साफ कर दे तथा इसके अलावा आप हर चार दिन पर अपने डॉग को अच्छे सम्पू से स्नान कराएं ताकि आप के डॉग के शरीर से स्मेल ना आये और डॉग को एक अच्छे सम्पू से अथवा साबुन से स्नान कराएं वैसे तो मैं अपने कई पोस्ट में अच्छा सम्पू के बारे में चर्चा कर चुका हूं लेकिन आज मैं फिर एक बार चर्चा करुँगा जो कि मैंने अपने पोस्ट में कौनसा साबुन इसतेमाल करना चाहिए इसके बारे में बताने जा रहा हु जो अभी तक नही बताया हु जो कम खर्चीला और कारगर साबुन है जिसे मैं अपने डॉग के ऊपर इस्तेमाल करके देख चुका हूं जो मेरे डॉग के ऊपर अच्छा साबित हुआ है जो कि सस्ता भी है और टिकाऊ भी मैं किसी कंपनी का प्रचार नही कर रहा हु बल्कि जो मैं साबुन डॉग के लिए इस्तेमाल किया हु उससे मेरे डॉग का बाल नही गिर रहा है और खुसबो कि तरह मेरा डॉग महकता है जो कि बहुत ही अच्छा साबुन है
इससे शरीर मे कीड़े नही लग ते और डॉग भी बहुत पसंद से स्नान करते है जो कि मैं अपने डॉग के ऊपर लगा कर देख चुका हूं और आप लोगो भी इस साबुन से संतुष्ट हो जाएंगे दोस्तो यह ऐसा साबुन है जो डॉग के बाल गिरने से कुछ हद तक बचाता है जिसका नाम मैं बता रहा हु और इसका चित्र भी मेरे ब्लॉग में देख सकते है जिसका नाम petglow shop है दोस्तो यह शॉप मैं अपने डॉग के ऊपर लगा कर देख चुका हूं इस नाते मैं आप लोगो को बता रहा हु दोस्तो शॉप तो मैं कई तरह का इस्तेमाल कर चुका हूं लेकिन जितना ये कारगर है जो मैं बताया हु दोस्तो अब बात करते है सफाई के बारे में दोस्तो अपने डॉग को स्नान कराने के बाद एक सूखा टॉवेल से उसे अच्छे से पोछ दे ताकि उसके बाल अच्छे से सुख जाए और टूटा हुआ बाल निकल जाए और जब बाल सुख जाए तो उसे एक अच्छे पाउडर से मालिस कर दे अब बात करते है नाखून का दोस्तो बहुत से लोग अपने डॉग को बाहर घूमने नही ले जाते है उन्हें जंजीर में बांधकर रखे रहते है जिससे उनका नाखून बढ़ा हो जाता है अतः आप उन्हें अपने साथ घुमाने बाहर जरूर ले जाये ताकि उनके नाखून घिसकर कर कम हो जाये तथा अपने डॉग को गिला जगह पर ना बैठाये ना गीले जगह जाने दे इससे उनके बाल गन्दे तथा चर्म रोग की संभावना ज्यादा होती है और बाल गीले होने की वजह से उनमे स्मेल आ जाता है वैसे तो सफाई से रिलेटेड मैं अपने कई पोस्ट में भी बता चुका हूं और हा एक बात बताना मैं तो भूल गया वो हैं डॉग का कान जी हाँ दोस्तो आप अपने डॉग को स्नान करते समय उसके कान जरूर साफ करें क्यों कि कभी कभी उनके कान से भी स्मेल आना शुरू हो जाता है कान को ऐसे साफ कीजिये कि कान के अंदर पानी ना जाने पाए और अच्छे से साफ करें नमस्कार
Dog ka kile marne wala dabai kunsa hai
जवाब देंहटाएंसर् जी आप के प्रश्न का जबाब मेरे पोस्ट में है आप उसे पढ़ लीजियेगा ।
हटाएं