Saint bernard dog ko ghar me khula rakhe bahar nahi
नमस्कार दोस्तों आज मैं बहुत दिन बाद पोस्ट लिख रहा हु दोस्तो मैं आप लोगों से बार बार यही कहता हूं कि जो भी पोस्ट मैं लिखता हूं या अपने डॉग के ऊपर प्रेक्टिकल करके पोस्ट करता हु दोस्तों मेरे मन मे एक ख्याल आया कि मैं अपने को बिना जंजीर में या खुला छोड़ दूंगा ताकि मेरा डॉग जहा मर्जी वहा जाए और दोस्तो मैं इस तरह सोचकर मैं अपने डॉग को खुला छोड़ दिया और खुला छोड़कर उसे देखने लगा कि मेरा डॉग खुला में कैसे रह रहा हैं वह क्या करता है ।दोस्तो मेरा डॉग सैन्टबेरनार्ड नस्ल का डॉग है और जब मैं उसे खुला छोड़ा तो देखा कि वह बहुत खुश नजर आरहा है और कुछ देर तक मेरा बात माना लेकिन कुछ समय बाद मेरा। बात मानना बंद कर दिया और घास फूस की तरफ़ भागने लगा और दूसरे को भी भगाने लगा और उसको बार बार बुलाने पर भी नही आरहा था और इधर उधर का ईंट ,कंकण ,कूड़ा मुह से चबाने लगा जैसे कितना। दिन का भूखा है और जिस तरह से। गली मोहल्ले के आवारा कुत्ते घूमते रहते वैसे वह करने लगा जब कि मैं उसे समय समय पर दिवार्मिंग भी किया है मगर उसके। बावजूद वह बात को सुनना व मानना बंद कर दिया और बदमाश होने लगा तब मुझे समझ आया। कि कभी भी बढ़े ब्रीड के। डॉग को कभी हमेशा के लिए खुला। ना छोड़े और उसे जंजीर। में ही बांध कर रखे नही तो डॉग बिगङ जाएगा क्यों कि हमेशा के लिए डॉग को खुला ना छोड़े और हा घर मे आप अपने डॉग को खुला छोड़ सकते। है इससे उनमे सीखने की प्रविर्ती होती है। तथा घर मे खुला रहने। की वजह से उसे सामाजिक ज्ञान होता है और कुछ ट्रेनिंग वह खुद ही सिख लेता। है और हा जो मैंने बताया है वह मेरे डॉग सैन्टबेरनार्ड डॉग के। बारे में बताया है ना कि अन्य किसी डॉग के। बारे में क्यों कि सैन्टबेरनार्ड। डॉग को कितना भी ट्रेनिंग दे दीजिए। जो उसका मन करेगा वही करेगा क्यों कि ये बहुत ही आलसी प्रविर्ती के होते है वैसे दोस्तो यह मेरा अनुभव है जो अपने डॉग के ऊपर अनुभव कर चुका हूं । वैसे सब डॉग ऐसा नही करते केवल कुछ ही डॉग करते है पालतू जानवर को कभी भी घर से बाहर खुला नही छोड़ा जाता है नही तो वह बिगङ जाते है नमस्कार ।
Post a Comment